#PolicemenPatrollingMathura #MathuraIncident #RajivTiraha
Mathura के Govardhan क्षेत्र में साल 2021 की आखिरी रात को बड़ी घटना हो गई। Friday देर रात को Rajiv Tiraha पर गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों को कार सवारों ने रौंद दिया। घटना में एक दरोगा सहित चार पुलिसकर्मी गंभीर घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां दरोगा की उपचार के दौरान मौत हो गई है। सिपाहियों का उपचार चल रहा है। उधर, घटना के बाद कार छोड़कर उसमें सवार लोग फरार हो गए। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।